Native Subscriptions

Search This Blog

Tuesday, 4 September 2018

कहीं देना न पड़ जाए दस हजार रुपये का जुर्माना, आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, जरूर पढ़ें

एक सितंबर यानी आज से कई नियम और कई अन्य सुविधा लागू हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से आज से ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नियम भी बदल गये हैं। आज ही इनकम टैक्स रिटर्न के नये नियम भी लागू हो गये हैं। वहीं IRCTC के ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए आज से प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा पोस्ट पेमेंट बैंक भी आज लागू हो रहा है। 




IRCTC का ट्रैवल इंश्योरेंस 
अगर आप IRCTC के जरिये टिकट बुक कर रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस के लिये अब प्रीमियम जमा करना होगा।इसके लिये एक रुपये तक का प्रीमियम देना पड़ सकता है। इसके लिये बस आपको एक क्लिक करना होगा।हालांकि यह यात्री पर निर्भर करेगा कि वह इस सुविधा को लेना चाहता है या नहीं। अगर यात्री ने इंश्योरेंस लिया है और यात्रा के दौरान दुर्घटना में यदि यात्री की मौत होती है, तो बीमा के तहत उसको  10 लाख रुपये तक दिया जाएगा। शरीर के अंग खराब होने पर 7.5 लाख और घायलों को दो लाख रुपये दिया जाएगा।





इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव
इस नये नियम के तहत अब अगर 1 सितंबर से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाता है तो 5000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी। 5 लाख रुपये की सालाना आय वालों को 1 हजार जुर्माना देना होगा। सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा आय वाले अगर 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करते हैं तो उनको 5 हजार रुपये की पेनाल्टी देनी होगी। 1 जनवरी 2019 से रिटर्न फाइल करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा।




पोस्ट पेमेंट बैंक 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बहुप्रतिक्षित ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की कम से कम एक शाखा अवश्य होगी और इससे ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा। सरकार इस साल के अंत तक सरकार 1.55 लाख डाक घर शाखाओं को आईपीपीबी सेवा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा देशभर में 3,250 डाकघरों के माध्यम से भी बैंक की सेवायें प्राप्त की जा सकेंगी। 






तंबाकू उत्पादों पर नई चेतावनी का नियम
आज से सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकटों पर एक नैशनल टोल फ्री नंबर (क्विटलाइन नंबर) छपा होगा। इसका मकसद है कि इसको छुड़वाने में मदद की जा सके। इसके अलावा, 85 फीसदी हिस्से में बड़ी चित्रात्मक तस्वीरें होंगी और चेतवानी वाले मैसेज होंगे। क्विटलाइन नंबर 1800-11-2356 है। इसमें नशे की लत छोड़ने के मुफ्त में सुझाव दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Hot girl open dance video